आपने नागिन या कोई भी सांप की बॉलीवुड फिल्म तो देखी ही होगी कि किस तरह नागिन इंसानों से अपने नाग की मौत का बदला लेती हैं। लेकिन क्या यह असल जिंदगी में भी होता हैं कि कोई जानवर किसी इंसान से बदला ले रहा हो। आज हम आपको एक ऐसी अनोखी घटना की जानकारी देने जा रहे है जो आपको इस बात को मानने पर मजबूर करता हैं। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के शिवपुरी के सुमेला गांव के शख्श की जिसे घर से निकलते ही एक कौवे का शिकार होना पड़ता हैं। आइये जानते हैं पूरा माजरा।
दरअसल, शिव केवट नाम के एक मजदूर पर एक कौआ पिछले तीन साल से हमला कर रहा है। वह जब भी घर से बाहर निकलता है, कौआ उस पर टूट पड़ता है। ऐसा उसके साथ पिछले तीन साल से हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी-कभी तो सिर्फ एक कौआ शिव पर हमला करता है तो कभी-कभी उनका पूरा झुंड आ जाता है। वौ कौवे शिव के घर के बाहर इंतजार में बैठे रहते हैं कि कब वो घर से बाहर निकले और वो उस पर टूट पड़ें।टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने एक कौवे के बच्चे को बचाने की कोशिश की थी। वो एक जाली में फंस गया था। हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही थी और कौवे का बच्चा उनके हाथ में ही मर गया था। इसके बाद से ही कौवे उनकी जान के दुश्मन बन गए, क्योंकि उन्हें लगता है कि शिव केवट ने ही उस कौवे के बच्चे को मारा है। कौवे कई बार शिव केवट को अपनी चोंच से मारकर घायल कर चुके हैं। उनके सिर और हाथों पर चोट के कई निशान हैं। हालांकि शिव का कहना है कि जब भी कौवे उनपर हमला करते हैं तो वो जवाबी कार्रवाई कभी नहीं करते हैं बल्कि वो अपने घर लौट कर आ जाते हैं।