साइकिल चोर के आरोपी के साथ उसके वकील को भी सुनाई गई सजा

हर देश के अपने कानून और व्यवस्थाएं हैं। दुनिया का एक यूरोपीय देश बेल्जियम 1.14 करोड़ आबादी वाला देश है। यहां के लोग अपने पर्यावरण और सेहत को लेकर बहुत सजग है और इसलिए करीब 90 फीसदी लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपकी साइकिल चोरी हो जाए तो यह एक बड़ी परेशानी बनती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बेल्जियम में जब एक साइकिल चोर ने चोरी की और पर्यावरण को प्रदूषित करने के कारण उसे 3 साल की सजा सुनाई गई।

बेल्जियम की कोर्ट ने एक साइकिल चोर को तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने तर्क दिया कि साइकिल चोरी होने की वजह से पीड़ित को कार चलानी पड़ी। जिससे धुआं निकला और पर्यावरण प्रदूषित हुआ। कोर्ट ने इस सजा को ‘इकोलॉजिकल क्राइम’नाम दिया। दरअसल, ब्रसेल्स में 40 वर्षीय चोर ने अक्टूबर 2018 में एक साइकिल चोरी की थी। इसके खिलाफ पीड़ित ने शिकायत की थी। कुछ समय बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और मामला कोर्ट पहुंचा। सुनवाई के दौरान जज ने कहा- आरोपी ने प्रदूषण बढ़ाने की भूमिका निभाई, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। इसलिए उसे जेल में तीन साल बिताने होंगे। इतना ही नहीं, जज ने आरोपी का केस लड़ने और उसका बचाव करने वाले वकील को भी सजा सुनाई।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, साइकिल चोर 1995 से 2019 के बीच 44 बार गिरफ्तार हो चुका है। साथ ही इन मामलों में 12 साल की सजा काट चुका है। इसके बावजूद उसने साइकिल चुराना नहीं छोड़ा। उधर, यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के प्रोफेसर कैटरियोना मैककिनोन ने कहा- चोर को सजा देना सही है। लेकिन पर्या‌वरण का हवाला देना नियम के खिलाफ है।