पाकिस्तान के अधिकारियों ने घुसपैठ के आरोप में सोमवार को दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन भारतीयों पर अवैध तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश करने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए भारतीय प्रशांत वैंदम है और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। वही दूसरे शख्स की पहचान दारीलाल के तौर पर हुई है और वह तेलंगाना का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रशांत अपनी ऑनलाइन गर्लफ्रेंड से मिलने स्विटजरलैंड जाने के लिए निकले थे, लेकिन वे गलती से पाकिस्तान पहुंच गए। अब चोलिस्तान की जेल में बंद हैं।
पुलिस के मुताबिक, प्रशांत वैंदम लंबे वक्त से फेसबुक पर एक लड़की से डेटिंग कर रहे थे। दोनों के बीच मिलने की बात हुई थी। इसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए प्रशांत ने स्विटजरलैंड जाने की बात कही थी। अब पुलिस इस जांच में जुटी है कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गए।
सोमवार देर रात प्रशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वह तेलुगू में अपने माता-पिता से बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें एक महीने के अंदर पाकिस्तान की जेल से छूटने की उम्मीद है।वही प्रशांत के पिता बाबूराव का कहना है कि प्रशांत अपनी प्रेमिका (स्वप्निका) के लिए पागल था और इसी विषय को लेकर उसका घरवालों से भी विवाद हुआ था। इसी के बाद वह दो साल से लापता हो गया। उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की पर वह नहीं मिला। बाबूराव ने आगे बताया कि जब प्रशांत बैंगलुरु में काम करता था तब उसका परिचय स्वप्निका से हुआ था। वहीं वह यह भी कह रहे हैं कि प्रशांत आखिर पाकिस्तान कैसे पहुंच गया उन्हें समझ में नहीं आ रहा है। बाबूराव का कहना है कि वह अवसादग्रस्त हो गया था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। मंगलवार को ये सारी बातें बाबूराव ने माधापुर पुलिस को बताई। बाबूराव ने पुलिस से विनती करते हुए कहा कि उनके बेटे को किसी तरह वे सकुशल ले आए। वहीं दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि वह प्रेमिका की खोज में गूगल मैप देखते हुए पाकिस्तान पहुंच गया।