यहां ऑनलाइन बेचीं जा रही इंसान की खोपड़ियां, कारण कर देगा हैरान

आजकल के जमाने में हर सामान ऑनलाइन मिल जाता हैं और आपको बाजार जाने की भी जरूरत नहीं होती हैं। जब भी आप कभी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको कई अलग-अलग चीजें देखने को मिलती होगी। लेकिन आज हम आपको जो जानकारी देने जा रहे हैं वह बेहद हैरान करने वाली हैं। जी हां, दरअसल, ब्रिटेन में इंस्टाग्राम पर इंसान की खोपड़ी बेची जा रही है।

द सन के अनुसार ज्यादातर हड्डियों व खोपड़ियों की खरीदारी शोध और मेडिकल साइंस के लिए की जाती है। खास बात यह है कि लोग इन चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में इंसान के हड्डियों और खोपड़ियों को बेचने पर किसी तरह का कोई रोक नहीं है। इस कारण खोपड़ी व हड्डी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। सामान्य तौर पर इन चीजों को खरीदने वाला विक्रेता को निजी मैसेज करता है। फिर दोनों के बीच डील होती है।

स्टॉकहॉम यूनिवर्सिटी की साल 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यूके में यह बिजनेस 46 हजार पाउंड का है यानी कि करीब 40 लाख रुपये का कारोबार है, जो काफी तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि कुछ रिसर्चर्स का दावा है कि यह मार्केट पिछले दो साल में और बढ़ गया है। वर्तमान समय में हर साल 70 लाख का कारोबार हो रहा है।