नीलामी में खरीदा गया सूटकेस बना आफत, खोलते ही निकला कुछ ऐसा कि होश उड़ गए!

कई लोग होते हैं जिन्हें पुरानी और बेशकीमती चीजें बहुत पसंद आती हैं और इन्हें खरीदने के लिए वे कुछ भी दाम देने के लिए तैयार होते है। लेकिन इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं न्यूजीलैंड से जहां नीलामी में खरीदा गया सूटकेस आफत की पोटली बनकर सामने आया। सूटकेस खोलने के बाद उसमें से कुछ ऐसा निकला जिसने सभी के होश उड़ गए। इस सूटकेस ने खरीदने वाले को पुलिस के पास पहुंचा दिया। यह नीलामी न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में हुई थी।

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि एक नीलामी में खरीदे गए सूटकेस में कथित तौर पर मानव अवशेष पाए गए हैं, जिसके बाद न्यूजीलैंड पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि अवशेषों को नीलाम किए गए सूटकेस में पहले से ही संग्रहीत करके रखा गया था। इसे खरीदने वाले ने इसके बारे में सोचा भी नहीं था कि अंदर क्या होगा। उसने नीलामी में सूटकेस खरीदा और बस घर लेकर आ गया। घर आकर जब सूटकेस को खोला गया तो उसमें से मानव अवशेष मिले, जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी।

वैसे पुलिस को ये नहीं लग रहा है कि परिवार इस संदिग्ध हत्या में शामिल था। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता तो ये है कि मृतक की पहचान हो जाए, ताकि हत्या के पीछे के मोटिव का पता चल सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम जारी है और फॉरेंसिक जांचकर्ता ये जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि सूटकेस में कितने इंसानी अवशेष हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सूटकेस में कई शवों के अवशेष हैं। हालांकि पुलिस ने लोगों को न घबराने की सलाह दी है और कहा है कि इस घटना से फिलहाल आम जनता को कोई खतरा महसूस होता दिखाई नहीं दे रहा है।