कोरोना का यह समय बहुत विकट हैं जिसमे हर दिन लाखों लोग इसका शिकार हो रहे हैं। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाकर रहना पड़ रहा हैं। इसके चलते लोग अपने करीबियों को भी गले नहीं लगा पा रहे हैं। ऐसे में आप पेड़ों की मदद ले सकते हैं और उन्हें गले लगा सकते हैं। आप पेड़ को गले लगाकर अपना दुःख काम कर सकते हैं।
इज़रायल की नेचर एंड पार्क अथॉरिटी लोगों को इस बारे में ही संदेश दे रही है। यहाँ कि अथॉरिटी का कहना है कि, 'कोविड-19 में अकेला महसूस करने के बजाये नेचर से जुड़ें और एक ख़ास अनुभव प्राप्त करें।' हाल ही में Apollonia National Park में प्राधिकरण के मार्केटिंग निदेशक Orit Steinfeld ने कहा कि, 'इस अप्रिय वक़्त में हम दुनियाभर के लोगों को प्रकृति की सैर, गहरी सांस लेना, पेड़ लगाने, अपने प्यार का इज़हार करने और प्यार पाने की सलाह देते हैं।'आप सभी को हम यह भी बता दें कि तेल अवीव के उत्तर में लगभग 15 किमी दूर स्थित इस पार्क में अथॉरिटी ने लोगों को पेड़ों को गले लगाने के लिए कहा है। इसके अलावा यहाँ पार्क में आने वाले लोगों का कहना है कि 'इन दिनों वो अपने परिवार वालों को गले नहीं लगा पा रहे, ऐसे में पेड़ को गले लगाना निश्चित तौर पर अच्छा अनुभव है।' आपको हम यह भी बता दें कि यह पहल इसलिए शुरू की गई है क्योंकि इन दिनों कोरोना के केस में लगातार इजाफा देखने के लिए मिल रहा है। वैसे इस पहल की तारीफ़ करनी चाहिए क्योंकि यह बेहतरीन है।