आपन अक्सर देखा होगा कि कई लोगों की नजर इतनी पैनी होती हैं कि वे जरा सी चीजों को देखकर उसके नुकसान को भांप लेते है। ऐसा ही एक अनोखा किस्सा देखने को मिला अमेरिका के टीवी चैनल WFLA में काम करने वाली विक्टोरिया प्राइस के साथ जिनकी जान एक दर्शक ने टीवी के सामने बैठकर बचाई। यह पूरी कहानी बेहद हैरान करने वाली हैं जो आपको भी सोचने पर मजबूत कर देगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
विक्टोरिया ने पिछले गुरुवार को सोशल मीडिया पर बताया, 'एक दर्शक ने मुझे पिछले महीने ईमेल किया। उन्होंने मेरी गर्दन पर एक गांठ देखी। उन्होंने कहा कि ये गांठ बिल्कुल वैसी ही है, जैसी उनको थी। उनकी गांठ कैंसर की थी और पता चला है कि मेरी गांठ भी कैंसर की गांठ ही है।'
ये लिखते हुए उन्होंने बताया कि वो अपने इलाज के लिए मेडिकल लीव पर जा रही हैं। दरअसल दर्शक ने ईमेल में लिखा था, 'हेलो, मैंने अभी-अभी आपकी न्यूज रिपोर्ट देखी। मुझे आपकी गर्दन पर दिख रही गांठ को देखकर चिंता हो रही है। प्लीज अपना थायराइड चैक कराइए। ये देखकर मुझे अपनी गर्दन की गांठ याद आ गई। मेरी गांठ कैंसर वाली निकली थी। सतर्क रहिए।'
ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्टर ने कहा कि इस बारे में अभी और पता कर रही हूं, लेकिन डॉक्टर ने कहा है कि ट्यूमर मेरे थायराइड के बीच में है। ये ग्लैंड्स को आगे और ऊपर की तरफ धकेल रहा है, इसलिए थोड़ा बाहर निकला हुआ दिख रहा है।' विक्टोरिया ने बताया कि ट्यूमर निकालने के लिए सोमवार को उनका एक ऑपरेशन होगा।
विक्टोरिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में भी उस दर्शक का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आठ बजे हम आपके सामने होते हैं, दर्शकों को जानकारी देने के लिए। लेकिन ये रोल उस वक्त बदल गया जब एक दर्शक ने मुझे ये सब बताया। उन्होंने कहा कि वो इसके लिए बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हैं।
रिपोर्टर ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को कवर करने में वो इतनी व्यस्त हो गईं कि उन्होंने अपनी खुद की सेहत को ही नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा, 'एक पत्रकार के तौर पर महामारी शुरू होने के बाद से मैंने बिना रुके काम किया। लगातार आ रही जानकारी के लिए लगातार शिफ्ट की।' साथ ही उन्होंने कहा, 'हम सदी की सबसे महत्वपूर्ण हेल्थ हिस्ट्री को कवर कर रहे थे और मैं अपनी खुद की सेहत के बारे में ही सबसे कम सोच रही थी।'
विक्टोरिया ने एक आर्टिकल में लिखा, डॉक्टरों ने बताया कि ट्यूमर उनकी गर्दन के बीच के हिस्से से दूसरी ओर फैल रहा है और थायराइड के पास से इसे सर्जरी के जरिए निकालने की जरूरत है। उन्होंने एक पोस्ट किया, 'अगर मुझे कभी वो ईमेल नहीं मिलता, तो मैं डॉक्टर के पास नहीं जाती। कैंसर शायद फैलता रहता। ये हिला देने वाला ख्याल है। मैं हमेशा उस महिला की शुक्रगुजार रहूंगी, जिन्होंने मुझे लिखने का कष्ट उठाया। वो मुझे व्यक्तिगत तौर पर बिल्कुल नहीं जानती थीं। उन्हें ये बताने की जरूरत नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने बताया। इसी का मतलब है किसी का आपके साथ होना। है ना?'