पर्स खोने के बाद बैंक खाते में आने लगे अचानक पैसे, पूरी सच्चाई हैरान करने वाली

आज के इस समय में ऑनलाइन बैंकिंग का बड़ा महत्व बढ़ गया हैं, लेकिन आजकल की ख़बरों को देखते हुए इसमें फ्रॉड होने का डर भी बना रहता हैं की कहीं बैंक खाते से पैसे न निकल जाए। लेकिन जरा सोचिए की आपके बैंक खाते से पैसे निकलने की बजाय अचानक आने लगे तो क्या होगा। अचानक पैसे आने लगें तो जाहिर है आप थोड़ा घबरा जरूर जाएंगे और सोचेंगे कि आखिर ये पैसे आए कहां से? कुछ ऐसा ही हुआ है लंदन में रहने वाले टिम कैमरॉन के साथ। उनके बैंक खाते में चार बार थोड़े-थोड़े करके पैसे आए। जब इन पैसों के आने की असली वजह पता चली तो वो भी हैरान रह गए।

दरअसल, कैमरॉन एक दिन अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनका पर्स गिर गया। उस पर्स में उनका एटीएम कार्ड और कुछ पैसे थे। कैमरॉन तो अपना पर्स खोकर घर लौट आए, लेकिन उनका पर्स एक व्यक्ति को मिल गया। वह व्यक्ति ईमानदार था और उसने कैमरॉन का पता लगाने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैमरॉन ने बताया कि जिस व्यक्ति को उनका पर्स मिला था, उसने उनके खाते में चार बार पैसे ट्रांसफर किए और हर बार एक नया संदेश भी भेजा। व्यक्ति ने उन संदेशों के साथ अपना फोन नंबर भी दिया और कॉल करने को कहा।

कैमरॉन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लेन-देन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। लोगों ने उस व्यक्ति की खूब तारीफ की है, जिसे कैमरॉन का पर्स मिला था और उसने उसे लौटाने के लिए गजब की तरकीब ढूंढी। हालांकि ट्विटर पर एक व्यक्ति ने कैमरॉन से यह भी पूछा कि आखिर पैसे भेजने वाले उस व्यक्ति को आपके बैंक की जानकारी कैसे मिली? इसपर कैमरॉन ने जवाब दिया कि ब्रिटेन में कार्ड पर ही बैंक की सारी जानकारी अंकित रहती है।