बीते दिनों में क्रिसमस का त्यौंहार निकला है जिसमें सैंटा सभी के लिए गिफ्ट्स लेकर आता हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि किसी को अनजाने में कोई गिफ्ट्स मिलता है और उसे स्वीकार करना उसी के हाथ में होता हैं। ऐसा ही कुछ इस क्रिसमस पर हुआ जर्मनी में एक शख्स के साथ जिसे पेड़ के नीचे नोटों से भरा बैग मिला और जब उसने उसे देखा तो उसमें काफी पैसे थे। इसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
उसके अनुसार उसमे लगभग 17000 डॉलर कैश यानी भारतीय करंसी के हिसाब से 12 लाख रुपये थे। जी हाँ, जिस 51 साल के व्यक्ति को यह बैग मिला, उसने तुरंत पुलिस को बुलाया और उन्हें इसके बारे में जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने जानकारी लेने के बाद जांच शुरू की और जिसका बैग था उस शख्स को बुलाया गया। खबरों के मुताबिक उसकी उम्र 63 वर्ष थी… वो अपना बैग यहीं पेड़ के नीचे भूल गया था लेकिन जब उसे बैग मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जी हाँ, उसके बाद जिस शख्स ने बैग लौटाया था उसे बैग के ऑनर ने कुछ कैश डॉलर देने चाहे, लेकिन शख्स ने लेने से मना कर दिया। बल्कि उसने यह कहा कि क्रिसमस के मौके पर यह फीस नहीं ले सकता।आपको बता दें कि जर्मनी में जब किसी का कोई गुमशुदा सामान मिल जाता है तो वहां Finder Fee दी जाती है और यह उसे दी जाती है जिसने गुमशुदा सामान को खोजने में मदद की। ऐसे में सामान का मालिक इसका मुल्य सामान के मुल्य के मुताबिक तय करता है लेकिन 51 साल के व्यक्ति ने उसे लेने से साफ़ इंकार कर दिया।