हनुमान मंदिर में परिक्रमा करता कुत्ता बना चर्चा का विषय, वायरल वीडियो पर लोगों ने बताया भैरव बाबा का रूप

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक बेहद रोचक और आस्था से जुड़ा मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ता बीते कई दिनों से हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता नजर आ रहा है। यह घटना 11 जनवरी 2026, रविवार से शुरू हुई बताई जा रही है। इस असामान्य दृश्य का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखने व साझा करने में जुटे हैं।

जैसे ही यह खबर फैली, मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। आसपास के गांवों से ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के इलाकों से भी लोग इस नजारे को देखने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु अपने मोबाइल कैमरों में इस दृश्य को कैद कर रहे हैं और इसे आस्था से जोड़कर अलग-अलग तरह की व्याख्या कर रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि किसी दैवी संकेत का रूप हो सकती है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मामला बिजनौर जिले की नगीना तहसील स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर का है। यहां एक कुत्ता लगातार करीब 72 घंटों से अधिक समय से हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान न तो कुत्ता कुछ खाता दिखा और न ही पानी पीते हुए नजर आया। यही वजह है कि लोग इस घटना को और भी रहस्यमयी मान रहे हैं।

कुत्ता भैरव बाबा का अवतार? स्थानीय लोगों की आस्था

मंदिर में मौजूद कई श्रद्धालुओं और ग्रामीणों का विश्वास है कि यह कुत्ता भैरव बाबा का अवतार हो सकता है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से कुत्ता शांति के साथ मंदिर की मूर्तियों की परिक्रमा कर रहा है, वह सामान्य व्यवहार से अलग है। वायरल वीडियो के बाद इस मान्यता को और बल मिला है, जिसके चलते मंदिर में आने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता बिना किसी आक्रामकता या डर के लगातार हनुमान जी की मूर्ति के चारों ओर चक्कर लगाता है। कभी-कभी वह कुछ देर रुकता है और फिर दोबारा परिक्रमा शुरू कर देता है। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला तीन दिनों से भी ज्यादा समय से जारी है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

ठंड से बचाने की कोशिश, डॉक्टरों ने की जांच

सर्द मौसम को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कुत्ते को ठंड से बचाने के लिए प्लास्टिक पॉलिथीन से ढक दिया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कुत्ता सिर्फ हनुमान जी की मूर्ति ही नहीं, बल्कि मंदिर परिसर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की भी परिक्रमा कर रहा है।

कुत्ते की स्थिति को लेकर एक पशु चिकित्सकों की टीम भी मंदिर पहुंची। जांच के बाद डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों को बताया कि कुत्ते की मानसिक और शारीरिक हालत सामान्य है। इसके बावजूद लोग इस पूरी घटना को चमत्कार और आस्था से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल यह रहस्यमयी दृश्य पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे देखने के लिए लगातार मंदिर पहुंच रहे हैं।