हाइवे पर होर्डिंग में अचानक चल पड़ी अश्लील फिल्म, सच्चाई का खुलासा बेहद हैरान करने वाला

वर्तमान समय तकनिकी और तरक्की के लिए जाना जाता हैं और जब बात शक्तिशाली देश अमेरिका की हो तो इसका महत्व और बढ़ जाता हैं। लेकिन यह तकनिकी जब गलत जगह इस्तेमाल होने लगे तो परेशानी का कारण बनने लगती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अमेरिका में जब हाइवे पर लगे डिजिटल बिलबोर्ड पर अश्लील फिल्म चलने लगी। इसकी सच्चाई जब सामने आई तो प्रशासन को हैरान करके रख दिया।

यह घटना शक्तिशाली देश अमेरिका के मिशिगन शहर की है। मिशिगन शहर के ऑबर्न हिल्स इलाके के हाइवे पर लगे डिजिटल बिलबोर्ड पर अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। रात में 12 बजे के करीब 20 मिनट तक इस वीडियो के चलने के बाद बिलबोर्ड ऑपरेट करने वाली कंपनी ट्रिपल कम्यूनिकेशन्स ने इसे हटाया।

हाइवे से गुजर रहे ड्राइवर्स ने जब इस अश्लील फिल्म को देखा तो इस घटना को ट्विटर पर शेयर किया। बिलबोर्ड पर चल रहे इस वीडियो को देख लोगों को हंसी आ रही थी तो वहीं इस घटना से वह काफी हतप्रभ भी थे। हालंकि, सबसे ज्यादा राहत देने वाली बात यह रही की इस वीडियो के देखने के दौरान कोई भी दुर्घटना नहीं घटित हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि यह सब कारनामा एक हैकर का है। यह हैकर किसी तरह उस जगह पहुंच गया जहां से बिलबोर्ड पर चलने वाले वीडियो को कंट्रोल किया जाता है। इसके बाद हैकर्स ने वहां के कंप्यूटर्स को हैक कर बिलबोर्ड पर अश्लील वीडियो को चला दिया। फिलहाल यह हैकर्स पुलिस के पकड़ से बाहर है।

अमेरिकी कानून के मुताबिक इस हैकर्स को पकड़े जाने पर 90 दिन की जेल के साथ 500 डॉलर का जुर्माना देना पड़ेगा। साथ ही साथ बिलबोर्ड कंपनी के ऑफिस में बिना इजाजत घुसने का भी मुकदमा उस पर चलाया जाएगा।