सोशल मीडिया पर इन दिनों कई रोचक वीडियो वायरल हो रहे है। कई बार स्ट्रीट फूड के भी अजब-गजब मामले सामने आते रहते हैं। यूं तो आपने प्याज, आलू और मिर्च के पकौड़े खाए होगे लेकिन क्या आपने कभी ओरियो बिस्किट के पकौड़े खाए है। अगर नहीं तो इन दिनों यह डिश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो अहमदाबाद का है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को ब्लॉगर अमर सिरोही ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह अजीबोगरीब व्यंजन यहां युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है। वीडियो में दिखाया गया है कि यह दुकान कहां स्थित है और इस डिश को बनाने के लिए वेंडर ने किन-किन चीजों का उपयोग किया है और इस डिश को कैसे बनाया गया है।
बताया गया कि इस डिश बनाने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडर ने बेसन और नमक का गाढ़ा घोल बनाया। इसके बाद उसके मिश्रण में ओरियो बिस्किट का एक पैकेट डाल दिया और बिस्किट को उसी में लेप दिया। इतना करने के बाद वेंडर ने इसे गर्म तेल में डाल दिया और उसे सुनहरा होने तक तल लिया। इसे तली हुई हरी मिर्च और खजूर की खास चटनी के साथ परोसा गया। इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
आपको बता दे, इस डिश की कीमत 100 ग्राम के लिए 20 रुपये बताई गई है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग चकरा गए और मजेदार कमेंट्स करने लगे। एक ने कहा कि यह कलयुग है तो एक यूजर को यह डिश देखने के बाद ओरियो और मैगी की वायरल डिश याद आ गई। एक अन्य यूजर ने वीडियो देख लिखा, 'इस डिश को देखने के बाद उल्टी आ गई रे बाबा।'