अक्सर देखा जाता हैं कि शादियों में कई किस्से या घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जो हैरानी में डाल देती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश में महोबा के वाशिंदे में जहां एक दूल्हा अचानक से घोड़ी से उतरकर धरने पर बैठ गया। यह दृश्य देखकर शादी में शामिल हुए सभी रिश्तेदार भी चौंक गए। फिर जब इसका पूरा माजरा पता चला तो सभी हैरान रह गए। दरअसल, एक दूल्हा घोड़ी से उतरकर मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अनशनरत युवाओं के साथ जा बैठा। महोबा के आल्हा चौक पर पिछले 10 दिनों से 'सत्यमेव जयते' नामक संगठन से जुड़े कुछ युवा कार्यकर्ता जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर अनशनरत थे।
रविवार शाम कुरारा कस्बे से महोबा शहर बारात आई थी, जब 11 बजे रात को घोड़ी चढ़ा दूल्हा अरविंद कन्या पक्ष के दरवाजे द्वारचार की रश्म के लिए अनशन स्थल से गुजरा तो उससे रहा न गया और वह घोड़ी से उतर कर कुछ देर के लिए अनशनरत युवाओं के साथ बैठ गया। इस बीच बाराती भी ठहर गए।इस दौरान दूल्हे ने कहा कि 'जब मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुका था, फिर अब उसे निरस्त करने का क्या औचित्य है।' बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश में 14 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने को हरी झंडी दी है, जिनमें महोबा भी शामिल है। लेकिन जिला अस्पताल में 200 शैया की व्यवस्था न होने के कारण अब मामला लटका हुआ है।