शादी से जुड़े मजेदार वीडियो तो आपने कई देखे होंगे, लेकिन ऐसा वीडियो शायद ही पहले कभी देखा हो। इसे देखने के बाद आपकी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। वायरल वीडियो में शादी का एक दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है, जहां दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर फोटोशूट करवा रहे हैं। इसी दौरान कैमरामैन दुल्हन को बार-बार अलग-अलग पोज देने के लिए कहता है और इसी बहाने उसे छू भी लेता है।
जब कैमरामैन की हरकत पर भड़का दूल्हा
शुरुआत में तो सब सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही कैमरामैन की ये हरकतें बढ़ने लगती हैं, दूल्हा गुस्से से आग-बबूला हो जाता है। बिना कोई देर किए, वह कैमरामैन के सिर पर जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। इतना तगड़ा झापड़ पड़ता है कि कैमरामैन उचक जाता है। दूल्हे की यह हरकत देख दुल्हन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती और हंसते-हंसते स्टेज पर ही लोटपोट हो जाती है। वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़
यह वीडियो असली है या स्क्रिप्टेड, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसे इंस्टाग्राम पर @punjabi_industry__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। हजारों यूजर्स ने लाइक किया और ढेरों मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। कुछ लोग दूल्हे की हरकत को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इस पूरी घटना को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।