ट्रम्प और उनके परिवार को गोल्ड-सिल्वर प्लेटेड क्रॉकरी में परोसा जाएगा खाना, 35 लोगों ने करी तैयार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) 24 फरवरी को अपने दो दिन के भारत दौरे पर आएंगे। वह अपनी पूरी टीम के साथ अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए दिल्ली और अहमदाबाद में तैयारियां की जा रही हैं।

ट्रंप के लिए भीड़ जुटानी है तो बुलाओ सनी लियोन को : राम गोपाल वर्मा

जयपुर के अरुण पाबुवाल ने ट्रम्प और उनके परिवार के लिए गोल्ड-सिल्वर प्लेटेड क्रॉकरी तैयार की है। ट्रम्प और उनके परिवार को दिल्ली प्रवास के दौरान इसी क्रॉकरी में लंच और डिनर परोसा जाएगा। इसमें टी कपसेट से लेकर ड्रायफ्रूट रखने की कटलरी शामिल है।

गोल्ड प्लेटेड नैपकिन सेट भी तैयार किया गया है, जिस पर ट्रम्प के परिवार के सदस्यों के नाम लिखे गए हैं। इसे ‘ट्रम्प कलेक्शन’ नाम दिया गया है। 35 लोगों की टीम ने करीब 3 हफ्ते में इसे तैयार किया है। अलग-अलग धातुओं का इस्तेमाल करके बाद में इन्हें सोने-चांदी की परत से सजाया गया है।

ऐसा पहली बार नहीं है, जब अरुण पाबुवाल ने किसी वीवीआईपी के लिए खास क्रॉकरी डिजाइन की हो। इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई वीवीआईपी मेहमानों के लिए टेबल वेयर डिजाइन कर चुके हैं।

इसके अलावा पाबुवाल क्रिकेट वर्ल्ड कप से लेकर ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए ताज तक डिजाइन कर चुके हैं। पाबुवाल आईगेट सीईओ कप गोल्फ टूर्नामेंट के इनोग्यूरल एडिशन के विजेता को देने के लिए विश्व की सबसे वजनी और सबसे बड़ी ट्रॉफी भी डिजाइन कर चुके हैं। यह 21 इंच ऊंची और 8.6 किलो वजन की थी। इसमें हीरे और माणिक जड़े थे।