दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सांप की अफवाह से मचा हड़कंप, सीटों पर चढ़ीं महिलाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में उस समय जबरदस्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां एक सांप होने की अफवाह हवा की तरह फैल गई। यह अफवाह इतनी तेज़ी से फैली कि हर कोई डर के साए में आ गया। महिलाएं और लड़कियां घबरा गईं, किसी ने फौरन अपनी सीट पर चढ़ने में ही भलाई समझी, तो कोई जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। पूरी कोच में जैसे एक पल के लिए डर की लहर दौड़ गई। इस अजीबोगरीब हंगामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की हंसी भी छूट रही है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कोच के अंदर सफर कर रहीं महिलाएं कितनी दहशत में हैं। हालांकि, वीडियो में कहीं भी सांप नजर नहीं आता, लेकिन डर का असर ऐसा था कि महिलाएं खौफ में चिल्ला रही थीं और इधर-उधर देख रही थीं, मानो वह कहीं से निकलकर अचानक सामने आ जाएगा। हैरानी की बात ये है कि अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना मेट्रो के किस रूट की है।

सोशल मीडिया बना मीम्स का अखाड़ा

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपने अंदाज़ में रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज़ में लिखा, ट्रैफिक से लेकर वाइल्डलाइफ तक – दिल्ली कभी निराश नहीं करती! वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, इनमें से ही कोई इच्छाधारी होगी शायद! एक यूजर ने कमेंट किया, भाई सांप को भी कहीं जाना होगा, इतना पैनिक क्यों? तो वहीं किसी ने दिल्ली मेट्रो को ‘कॉमेडी एक्सप्रेस’ तक कह डाला।

छिपकली से शुरू हुई थी बात, अफवाह ने बना दिया सांप

हालांकि कुछ यात्रियों का मानना है कि यह अफवाह दरअसल एक गलतफहमी की उपज थी। कोच में मौजूद एक महिला यात्री का कहना है कि पहले तो किसी ने कहा कि एक बड़ी छिपकली दिखी है, लेकिन बात-बात में वह छिपकली कब सांप बन गई, किसी को पता ही नहीं चला। देखते ही देखते कोच में अफरा-तफरी मच गई और सोशल मीडिया को नया मसाला भी मिल गया।