नशे में धुत महिला ने हैदराबाद में रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार, अफरातफरी के बीच रोकी गई ट्रेनें; Video

तेलंगाना के हैदराबाद से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक महिला ने अपनी कार सीधे रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी। रेल अधिकारियों ने जब पटरियों पर कार को दौड़ते देखा तो सभी के होश उड़ गए। अफसरों ने महिला को रोकने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन महिला ने उल्टा कार की रफ्तार और तेज कर दी। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद रेलवे कर्मियों को हार माननी पड़ी और उन्होंने स्टेशन को तत्काल इसकी सूचना दी। सुरक्षा के चलते बेंगलुरू-हैदराबाद लाइन पर ट्रेनों को रोक दिया गया। कुछ देर बाद जब महिला ने खुद ही कार को पटरियों से नीचे उतार दिया, तब जाकर हालात सामान्य हो सके।

बताया जा रहा है कि महिला पूरी तरह नशे में थी और यही वजह रही कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। रेलवे विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये महिला कार लेकर रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंच गई।

क्या था वायरल वीडियो में?

इस पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार रेलवे की पटरियों पर दौड़ रही है। यह घटना शंकरपल्ली रेलवे स्टेशन के नजदीक की है। अधिकारियों ने बताया कि जब स्टाफ ने कार को ट्रैक पर देखा, तो हर कोई हैरान रह गया और पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। एहतियात के तौर पर बेंगलुरू-हैदराबाद मार्ग की सभी ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया। जैसे ही कार पटरियों से बाहर निकली, रेल सेवाएं फिर से बहाल की गईं।

कार कैसे उतरी पटरी से नीचे?

ट्रैक पर दौड़ती कार को देखकर रेलवे के कर्मचारी सकते में आ गए। उन्होंने महिला को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। जब कार को रोकना संभव नहीं हुआ, तो कर्मचारियों ने कार का पीछा करना शुरू किया। थोड़ी दूर तक चलने के बाद महिला ने अचानक कार को पटरियों से नीचे उतार दिया, जिससे वह पेड़ों से जा टकराई और वहीं रुक गई। इस टक्कर में कार के शीशे टूट गए। आखिरकार, रेलवे पुलिस ने महिला को कस्टडी में लिया और पूछताछ में पता चला कि वह पूरी तरह शराब के नशे में थी।