
सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो आपकी सोच से भी परे होता है। इन दिनों एक ऐसा ही हैरान करने वाला लेकिन बेहद मजेदार वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक Fiat Panda को ‘दुनिया की सबसे पतली कार’ (World’s Skinniest Car) में तब्दील होते देखा जा सकता है, जिसे देख हर कोई हैरान है और मुस्कुरा रहा है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये पतली-सी दिखने वाली कार न सिर्फ सड़क पर आराम से दौड़ती है, बल्कि इसका अनोखा लुक और अंदाज़ इसे पूरी तरह से भीड़ से अलग बनाता है। नेटिज़न्स भी मजे लेते हुए इसे असली जुगाड़ू आविष्कार कह रहे हैं।
अनोखी कार ने इंटरनेट पर मचाया धमालदुनिया में अब तक कई विचित्र और दिलचस्प गाड़ियां बनी हैं, लेकिन यह मॉडिफाइड Fiat Panda, वाकई एक अलग ही स्तर पर है। इंस्टाग्राम पर @dicirelu नाम के पेज पर पोस्ट किए गए इस वीडियो ने लाखों दिलों को जीत लिया है। अब तक इस क्लिप को 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, और गिनती लगातार बढ़ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस जबरदस्त आविष्कार के पीछे इटली के एक व्यक्ति की रचनात्मक सोच है। उन्होंने Fiat Panda को कुछ इस तरह मॉडिफाई किया कि उसमें सिर्फ एक इंसान ही आराम से बैठ सके। और तो और, इस सिंगल-सीटर कार में चारों पहिए भी हैं – लेकिन इतने करीब-करीब कि देखने वाले को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता।
वीडियो में क्या है खास?इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति इस अजीबो-गरीब दिखने वाली कार को सड़कों पर बिल्कुल सामान्य तरीके से चला रहा है। कार का स्टीयरिंग सिस्टम भी उतना ही अनोखा है – जो वीडियो को और भी रोमांचक बनाता है।
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अब हर बच्चे के पास ऐसी कार होगी।” दूसरे ने चुटकी ली, “इसे रेसिंग बाइक की तरह टर्न लेते देखना चाहता हूं।” वहीं एक और फनी कमेंट आया – “ओ भाईसाब, टू-सीटर के बाद अब सिंगल-सीटर कार भी आ गई!”
कुछ लोगों ने तो इसकी तुलना न्यूयॉर्क के टाइट अपार्टमेंट्स और टूथपिक से कर दी। कुल मिलाकर, इस विचित्र आविष्कार ने लोगों को हैरान भी किया और मुस्कुराने पर भी मजबूर कर दिया।