आज के समय में अपराधों की संख्या बढती जा रही हैं। आए दिन कई अपराध होते रहते हैं, जिससे सभी के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हुई हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक बकरी भी कोई अपराध कर सकती हैं और इसके लिए उए जेल जाना पड़ सकता हैं। जी हाँ, ऐसा हुआ है छत्तीसगढ़ के कोरिया में जहाँ बकरी को पुलिस ने हिरासत इ लिया हैं।
इस बकरी को मजिस्ट्रेट के लॉन की फूल-पत्तियां खाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बकरी तीन-चार दिन से छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जनकपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले के लॉन में घुसकर पौधों को चबा जाती थी। इसकी शिकायत मजिस्ट्रेट ने थाने में की। मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जनकपुर पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की।
पुलिस ने बकरी और उसके मालिक अब्दुल हसन उर्फ गनपत को हिरासत में ले लिया। गनपत ने पुलिस के सामने इस संपूर्ण मामले से अनभिज्ञता जाहिर की, लेकिन पुलिस का कहना था कि उनकी बकरी ने ही मजिस्ट्रेट के लॉन की खूबसूरती को खराब किया है।
पुलिस के अनुसार बकरी और उसके मालिक को अदालत में पेश किया जाएगा। रोचक यह है कि इन्हें संभवत: उन्हीं की कोर्ट में पेश किया जा सकता है। यह मामला धारा 427, 447 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।