जब भी कभी लड़कियों के गाडी चलाने की बात आती हैं तो कई बातें उठने लगती हैं कि लड़कियों को सही गाड़ी चलाना नहीं आता। कई रूढ़िवादी सोच वाले गलत गाडी चलने पर बिना देखे ही कह देते हैं कि यह गाडी जरूर कोई लड़की चला रही होगी। लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं जिनके नतीजें शायद कुछ मर्दों को पसंद नहीं आए। रिसर्च के नतीजों तो बल्कि यह बताते है कि एक महिला किसी भी मर्द के मुकाबले काफी सही ढंग से वाहन ड्राइव कर सकती हैं। यह अनोखा शोध फ्रंटियर्स इन फिजियोलॉजी नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। जवान लड़कों के गाड़ी चलाते समय भटकने के सबसे ज्यादा चांसेज रहते हैं।
अक्सर ड्राइव के मामले में महिलाओं को ही सुनना पड़ता है लेकिन यह अध्ययन आपके इस भ्रम को दूर कर देगा कि महिलाएं सही से गाड़ी नहीं चला पाती हैं। दरअसल यह उपेक्षित नज़रिया घर, दफ्तर के साथ ही अब सड़कों पर भी उतर आया है। तभी तो किसी भी कार या स्कूटी चलाती हुई महिला के बारे में लोग यही धारणा रखते है कि वह कभी भी ट्रैफिक रूल तोड़ सकती है।शोधकर्ताओं की माने तो महिलाओं के बजाए युवा लड़के और बातूनी लोगों के वाहन चलाते समय इधर उधर ध्यान भटकने का ज्यादा खतरा रहता है। और हां, यह बात हम नहीं बल्कि नॉर्वे के इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स के शोधकर्ताओं ने कही हैं।