सभी को हैरान कर रहा 2.6 किलोग्राम वजनी यह नींबू, इतना बड़ा कि एक हाथ में ना समाए

आज के समय में तकनिकी और कई प्रयोगों के चलते उन्नत किस्म की फसलें बाजार में देखने को मिल रही हैं। इस बीच एक हैरान करने वाला नींबू देखने को मिला हैं जो इतना बड़ा है कि एक हाथ में आसानी से ना समा पाता हैं। आमतौर पर नींबू 30 से 40 ग्राम के देखने को मिलते हैं। लेकिन इस अनोखे नींबू का वजन 2.6 किलोग्राम हैं। यह नींबू ऑस्ट्रेलिया में पाया गया है। जहां इसे एक कपल ने अपने गार्डन में उगाया है। रिपोर्ट्स की माने तो जिस कपल ने इस नींबू को उगाया है। उन्होंने इसे मेसिला पालिनकास नाम की लोकल शेफ को दे दिया है। मेलिसा इथॉस देली एंड डाइनिंग रूम की मालिकन भी हैं। इस विशालकाय नींबू को दुनिया के सामने लाने का काम मेलिसा ने ही किया है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नींबू की अलग-अलग तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही ये जानकारी भी दी है कि आखिर ये किस तरह का नींबू है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्टल में कहा, ‘मैंने कुछ रिसर्च की और फिर गूगल पर विशालकाय नींबू डालकर सर्च किया तो पाया कि ये पोन्डेरोसा नींबू (ponderosa lemon) होते हैं और इटली के एक शहर अमाल्फी से ये उत्पन्न हुए हैं। इसका स्वाद भी खारा नहीं है, बल्कि ये खट्टा-मीठा है।’ मेलिसा ने नींबू से जुड़े दो पोस्ट किए हैं। जिसमें एक में उन्होंने इसके बारे में सबकुछ बताया है, जबकि दूसरे में उन्होंने नींबू को दो टुकड़ों में बांट दिया है और उसके पील के बारे में जानकारी दी है।