गणेशोत्सव के दौरान गणपति जी के हर मंदिर में खुशनुमा और पूर्ण रूप से आध्यात्मिक माहौल रहता हैं। भारत में गणपति जी के अनेक मंदिर हैं और सभी अपनी विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आज हम आपको जिस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं वह अपने आप में ही बहुत अनोखा हैं। जी हाँ, क्योंकि इस मंदिर में गणपति जी दीवार पर बने चित्र से साक्षात् प्रकट हुए हैं। हम बात कर रहे हैं, केरल के मधुर महागणपति के मंदिर के बारें में। तो आइये जानते हैं इस मंदिर से जुड़े अनोखे तथ्य।
यह अद्भुत व चमत्कारी मंदिर केरल का सबसे प्रचानी और प्रसिद्ध मंदिर है। केरल में स्थित यह मंदिर मधुर महागणपति मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। स्कंद पुराण के अनुसार, ये भगवान शिव का मंदिर था लेकिन पुजारी के छोटे से बेटे ने मंदिर की दीवार पर भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया। कहते हैं मंदिर के गर्भगृह की दीवार पर बनाई हुई बच्चे की प्रतिमा धीरे-धीरे अपना आकार बढ़ाने लगी। वो हर दिन बड़ी और मोटी होती गई। उस समय से ये मंदिर भगवान गणेश का बेहद खास मंदिर हो गया।
मंदिर में टीपू सुल्तान से जुड़ी एक कहानी है। बताया जाता है की टीपू सुल्तान अपनी विजय होने के बाद इस मंदिर को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यहां पहुंचा था। प्यास लगी तो यहां के कुएं से पानी पिया। थोड़ी देर आराम करने के बाद, उसने अपना दिमाग बदल दिया और मंदिर को बिना छेड़छाड़ किए हुए वहां से रवाना हो गया। लेकिन उसने मंदिर की छत में एक तलवार से हमला किया हमले का प्रतीक है। तलवार का वह निशान अब भी संरक्षित है। अब ये मंदिर न केवल भक्तों को आकर्षित करता है, बल्कि आर्किटेक्चर का भी एक उच्चतम नमूना है।