जापान एक ऐसा देश हैं जहां आपको कई अनूठी चीजें देखने को मिलती हैं और जिनमें से कुछ तो ऐसी होती हैं कि उन पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल होता हैं। हाल ही में, जापान (Japan) में रियल अपील कंपनी द्वारा एक सुविधा शुरू की गई जिसके अनुसार आप सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटोज डालने के लिए किराए पर दोस्त ले सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स को रियल अपील (Real Appeal) की वेबसाइट पर जाकर वहां के कैटेलॉग से अपने लिए कुछ दोस्त चुनने होते हैं। ये फेक फ्रेंड्स कंपनी के ही कर्मचारी होते हैं।
कस्टमर्स किसी भी पैमाने पर दोस्तों का चुनाव कर सकते हैं। एक बार कस्टमर जिस भी दोस्त को चुन लेता है, वह उसके साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए तस्वीरें (Photos) खिंचवा सकता है। कंपनी की सर्विस दो घंटे के लिए उपलब्ध रहती है। इसके लिए कस्टमर को 8 हजार येन यानी करीब पांच हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
कंपनी के दोस्तों के साथ ली गई फोटो फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट या इंस्टाग्राम, प्रोफाइल पिक्चर आदि पर अपलोड की जा सकती हैं। कस्टमर जितने चाहे उतने दोस्त (Friend) चुन सकता है, लेकिन इस सर्विस पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जाता। बल्कि, कस्टमर को अपने चुने हुए दोस्तों के आने-जाने और खाने-पीने का खर्च उठाना पड़ता है।
कंपनी का पैमेंट और अन्य खर्चों के चलते नकली दोस्तों के साथ परफेक्ट सेल्फी पोस्ट करने वाली यह सर्विस लेना आसान नहीं रह जाता है। रियल अपील कंपनी फैमिली रोमांस कंपनी की सहयोगी कंपनी है। जहां फैमिली रोमांस कंपनी किराए पर नकली रिश्तेदार देकर लोगों के फैमिली फंक्शन्स पूरे करवाती है। वहीं, रियल अपील सिर्फ सोशल मीडिया की तस्वीरों तक सीमित है। भले ही सर्विस महंगी हो, लेकिन जापानियों में कुछ लोगों को यह सेवा पसंद आ रही है।