यहां सरकार गरीबों को मुफ्त में बांट रही 32 इंच का टीवी, छह लाख लोगों ने उठाया फायदा

अक्सर देखा जाता हैं कि चुनावी समय (Voting Time) में पार्टियां लोभ-लुभावन वादे करती हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं चीन में जहां पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना अपने शासन की 70वीं वर्षगांठ मना रही है और अब तक गरीबों को 32 इंच के छह लाख 20 हजार टीवी सेट मुफ्त में बांट चुकी हैं।

इसमें 15 हजार सैनिक भाग लेंगे। इसके अलावा इस परेड में चीन अपने 160 विमान, 580 टैंक और अन्य हथियारों का भी प्रदर्शन करेगा। कम्युनिस्ट सरकार की 70वीं वर्षगांठ को देखने से कोई चूक न जाए, इसलिए सरकार ने गरीबों में टीवी बांट दिए। मीडिया रिपोर्ट्स (Reports) के मुताबिक, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस मौके पर पतंगों, स्काई लालटेन और यहां तक कि कबूतरों के उड़ाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस खास मौके पर देश की जनता को संबोधित करेंगे और सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति (President) जिनपिंग अमेरिका-चीन के बीच के आर्थिक विवाद, उइगर मुस्लिमों की आलोचना, हांगकांग के अंब्रेला आंदोलन के बारे में भी सरकार की तरफ से अपनी राय रख सकते हैं।