जर्मनी के जाने माने फुटबॉलर आंद्रे स्करल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आंद्रे ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में वह बूट्स, शॉर्ट्स, दस्ताने और टोपी पहने देखे जा सकते हैं। उन्होंने कोई शर्ट और कोट नहीं पहना हुआ है।आंद्रे ने -19 डिग्री के तापमान में उस स्थान पर चढ़ाई की, जहां जमकर बर्फबारी हो रही है। ये ट्रैक उस चैलेंज से जुड़ा है, जिसे मोटिवेशनल स्पीकर और एथलीट विम हॉफ ने शुरू किया था। अब आंद्रे ने कहा है कि यह ट्रैक उनके जीवन का अब तक का सबसे मुश्किल टास्क था।
आपको बता दे, 32 साल के आंद्रे स्करल एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन गोल करके 2014 विश्व कप में जर्मनी को जिताने में मदद की थी। उन्होंने महज 30 साल की उम्र में रिटायर होने का फैसला लिया था।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आइसमैन हॉफ के अनुभव का तीसरा दिन और अपने खूबसूरत चालक दल के साथ शिखर पर हूं। ये अब तक की सबसे मुश्किल मानसिक और शरीरिक चीज है। आखिरी मिनटों में मैं कुछ महसूस नहीं कर पा रहा था और मैंने चलते रहने के लिए अपने अंदर कुछ गहरा खोजा।'