हर देश की अपनी कुछ संस्कृति और परम्पराए हैं जिनसे उनकी पहचान बनती हैं। लेकिन कुछ परम्पराएं ऐसी होती हैं जो बेहद ही अनूठी और रोचक होती हैं। खासतौर से शादी और सुहागरातसे जुड़ी परम्पराएं काफी प्रचलन में हैं। आज हम आपको फ़्रांस में अपनाई जाने वाली सुहागरातसे जुड़ी कुछ ऐसी ही परंपरा की जानकारी लेकर आए हैं जिसको जानकर ही आपको शर्म आने लगेगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
फ्रांस के चारीवारी समुदाय के लोगों में सुहागरात को लेकर एक ख़ास परंपरा प्रचलित है। इस परंपरा के तहत शादीशुदा जोड़े के घर सुहागरात वाले वक्त परिवार, रिश्तेदार और दोस्त पहुंचकर जमकर बर्तन बजाते हैं। ये लोग बर्तन बजाकर शोर मचाते हैं और दूल्हा-दुल्हन के मिलन के दौरान रुकावट पैदा करने की कोशिश करते हैं। इस समुदाय में ये मान्यता है कि दूल्हा-दुल्हन के बीच इससे प्यार बढ़ता है।बहरहाल, इस परंपरा को निभाने से वाकई नवविवाहित जोड़े के बीच प्यार बढ़ता है या नहीं, इसका तो कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन इस तरीके से शोर ज़रूर बढ़ जाता होगा। ख़ैर, जब दुनिया में पहले ही बहुत सी अजीबोगरीब परंपराएं पहले से ही हैं, तो ये एक और सही।