यहां विधानसभा स्थगित होने का कारण बनी 'गंदी गैस', पता नहीं चला किस नेता ने की यह करतूत

अक्सर आपने विधानसभा या संसद की कार्यवाही तो देखी ही होगी कि किस तरह समय-समय पर हंगामे और बहस के चलते इसे स्थगित करना पड़ जाता हैं। लेकिन केन्या की विधानसभा में विधानसभा स्थगित होने का कारण कोई बहस नहीं बल्कि असेंबली में किसी सदस्य द्वारा छोड़ी गई गंदी गैस बनी। जिसके चलते सभी को सदन से बाहर नाक दबाते हुए निकलना पड़ा और कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित किया गया। तो आइये जानते हैं इस अनोखे मामले के बारे में।

दरअसल, सदन में किसी मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस चल रही थी, तभी वहां एक दुर्गंध फैली। इसके बाद सभी सदस्य अपना-अपना नाक दबाए, कागजों से हवा करने लगे, लेकिन दुर्गंध इतनी तेज थी कि वहां बैठना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान सदस्यों ने सदन में 'गैस' छोड़ने को लेकर एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए। जूलियस गाया नाम के एक सदस्य ने स्पीकर से कहा कि हममें से ही किसी सदस्य ने सदन की वायु को प्रदूषित किया है।

इसके बाद स्पीकर एडविन काकाछ ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया, जिसके बाद सभी सदस्य बाहर की तरफ भागे। साथ ही स्पीकर ने वहां मौजूद कर्मचारियों से सदन के अंदर रूम फ्रेशनर छिड़कने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी फ्लेवर हो, चाहे वो वैनिला हो या स्ट्रॉवेरी, जल्दी लाकर छिड़का जाए। बाद में जब दुर्गंध कम हुई तो सदन के सभी सदस्य अपनी-अपनी सीट पर लौटे, फिर जाकर कार्यवाही शुरू हुई।