इस किसान ने आजमाया अनोखा तरीका, ग्लूकोज की खाली बोतलों से खेती करके हो रही लाखों की कमाई

किसान के महत्व के बारे में सभी जानते हैं जो जी तोड़ मेहनत कर अन्न उगाता हैं। लेकिन कई बार मेहनत के साथ तकनीक की मदद लेना भी फायदेमंद साबित होता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला मध्य प्रदेश में जहाँ एक किसान ने ग्लूकोज की खाली बोतलों को खेती में इस्तेमाल किया और अब लाखों की कमाई कर रहा हैं। दरअसल, यह किसान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का रहने वाला है। झाबुआ एक पहाड़ी आदिवासी क्षेत्र है, जहां खेती करना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। बारिश पर आधारित खेती करने के वजह से किसानों को मनमुताबिक परिणाम नहीं मिल पाता था। ऐसे में यहां के एक किसान रमेश बोरिया ने एक नई तरकीब विकसित कर डाली।

साल 2009-2010 में उन्होंने राष्ट्रीय कृषि नवाचार परियोजना (NAIP) के कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर अपने इलाके की समस्या के बारे में बताया। वैज्ञानिकों ने सलाह दिया कि बरसात और सर्दी के समय छोटे से पैच में सब्जी की खेती शुरू करे। क्योंकि ऐसी खेती के लिए उनकी जमीन उतिच थी। लेकिन मानसुन में देरी के कारण पसल खराब होने लगी। इसके बाद उन्होंने वैज्ञानिकों से सलाह लेकर वेस्ट पड़ी ग्लूकोज पानी की बोतलों को ड्रिप सिस्टम की तरह हर पौधों के पास टांग दिया।

वेस्ट बोतलों को उन्होंने 20 रुपये किलो के हिसाब से खरीदा। इन बोतलों के ऊपरी हिस्सों को काटकर उन्होंने इनलेट बना दिया और पौधों के पास लटका दिया। इन बोतलों से बूंद-बूंद कर के पानी पौधों पर गिरता है। रमेश के इस तकनीक से ना ही पौधे सूखे और ना ही पानी की भी बर्बादी हुई। मात्र 0.1 हेक्टेयर भूमि से वो करीब 15 हजार रुपये के लाभ कमाने में भी सफल रहे। इतना ही नहीं रमेश को जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री की सराहना के साथ-साथ प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया।