कोरोना के इस दौर में मास्क शरीर का अभिन्न अंग बन चुका हैं जो संक्रमण को फैलने से रोकने का काम करता हैं अर्थात मास्क जीवनदायक हैं। लेकिन यह मास्क एक कुत्ते के लिए जान की आफत बन गया। यहां आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें डॉक्टर्स मशक्कत के बाद कुत्ते के मुंह में फंसा मास्क निकालने में लगे हुए हैं जो उसकी जान ले सकता था। यह लोगों की लापरवाही ही हैं जिसमें वे मास्क इधर-उधर फेंक देते हैं और जानवर अनजाने में उन्हें खा लेते हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉग लेटा हुआ है उसका मुंह खोल रखा है। डॉक्टर एक औजार उसके मुंह में डालते हैं और फिर मास्क बाहर निकालते हैं। कई यूजर्स ने डॉक्टर्स की टीम को भी सलाम किया। जबकि कुछ लोगों ने मास्क को इधर-उधर फेंकने वालों को जमकर लताड़ा। सोशल मीडिया पर जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने भी तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी।डॉक्टर्स ने मास्क को किसी तरह निकालकर डॉग की जान बचाई। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना हो चुका है, लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हम जिन मास्क को लापरवाही से कहीं भी फेंक देते हैं, उनसे जानवरों की मौत हो सकती है। टीएन यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज के पशु चिकित्सकों की एक टीम ने डॉग के पेट से मास्क को सफलतापूर्वक निकाला। ये वीडियो कमजोर दिल लोगों के लिए नहीं है, इनका सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करें।’