नौकरीपेशा इंसान को छुट्टी पाने के लिए अपने मालिक की इजाजत लेनी होती हैं। कई बार यह इजाजत मिल जाती हैं तो कई बार यह मुमकिन नहीं हो पाता हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला देखने को मिला एक शख्स के साथ जो क्रिसमस पर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता था लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल पाई तो उसने इस्तीफा देते हुए नौकरी को अलविदा कह दिया। उसके इस फैसले से कंपनी को लेन के देने पड़ गए। यह कहानी शख्स ने खुद ऑनलाइन शेयरिंग प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया।
रेडिट पर अपनी कहानी बयां करते हुए इस शख्स ने बताया कि उसने क्रिसमस पर अपने ऑफिस में छुट्टी मांगी। पहले तो उसे लगा कि छुट्टी मिल जाएगी, लेकिन जैसे ही कंपनी ने छुट्टी कैंसिल की, इस शख्स ने बड़ा फैसला लेते हुए इस्तीफा दे दिया। शख्स का कहना है कि उसे इस बात का अहसास हो गया कि उसके लिए नौकरी से ज्यादा ज़रूरी परिवार है। इसलिए उसने तुरंत इस्तीफा दे दिया। जो मालिक नौकरी पर रहते हुए उसे छुट्टी नहीं दे रहे थे, नौकरी छोड़ते ही उन्हें कर्मचारी की अहमियत का पता चल गया।कर्मचारी ने बताया कि जब उनके क्लाइंट्स ने धीरे-धीरे दफ्तर में उनके बारे में पूछना शुरू किया तो गुस्साए मैनेजर ने उन्हें मैसेज और कॉल करने शुरू कर दिए। उन्होंने कर्मचारी पर टीम के नाम पर लौटने का दबाव बनाना जारी रखा, क्योंकि उनके क्लाइंट टूटने लगे थे। जब कर्मचारी ने उन्हें अपना सैलरी पैकेज बढ़ाने के लिए कहा, तो उन्हें दिक्कत होने लगी। कई दिनों की बातचीत के बाद भी कर्मचारी ने आखिरकार नौकरी पर लौटने से इनकार ही कर दिया। उसकी इस कहानी पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने रिएक्ट करते हुए उसके फैसले को सही ठहराया है।