जब तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन के सामने आ गए तीन हाथी, लोको पायलट ने किया ऐसा, रेल मंत्री ने की तारीफ, देखे वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई बार हाथियों के वीडियो वायरल होते है। जिनको लोग बड़े चाव से देखते है। हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाथियों से जुड़ा एक ताजा वीडियो शेयर किया है। इसमें रात के अंधेरे में एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के जंगल के बीच से गुजर रही है। तभी सामने तीन हाथी और एक बछड़ा आ जाते हैं और रेल ट्रैक पार करने लगते हैं। इस दौरान लोको पायलट ट्रेन को रोक देता है। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यह वीडियो पश्चिम बंगाल के सिवोक-गुलामा खंड का है। इस खंड में हाथी समेत कुछ अन्‍य जानवर रात और दिन में रेल ट्रैक पार करके इधर-उधर जाते हैं। जब अभी ऐसा हुआ तो लोको पायलट ने ट्रेन को ही रोक दिया। ऐसे में जानवरों की जान बचाने के लिए रेल मंत्री ने उसकी तारीफ की है।

पीयूष गोयल ने तारीफ में ट्वीट कर लिखा, 'लोको पायलट और चालक दल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने पश्चिम बंगाल में सिवोक-गुलामा सेक्शन पर एक बछड़े और तीन हाथियों की जान बचाई, जो पटरी पार कर रहे थे। पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और हाथियों ने सुरक्षित पटरी पार की।'

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है और अब तक 2.41 लाख से ज्यादा बार इसको देखा जा चुका है।