इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे जिसमें एक शख्स दातों से एक बड़े ट्रक जिसका वजन 15,730 किलोग्राम बताया जा रहा है खींचता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। शख्स ने हजारों किलो के ट्रक को दांतों से खींचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है।इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर दो दिन पहले शेयर किया गया है और अभी तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, '15,730किलोग्राम का सबसे भारी वाहन अशरफ सुलीमान ने अपने दांतों से खींचा है।'
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के ब्लॉग के अनुसार, अशरफ महरूस मोहम्मद सुलीमान ने ये रिकॉर्ड मिस्र के इस्माइलिया में 13 जून, 2021 को बनाया है। सुलेमान ने 'व्यक्तिगत उपलब्धि' के रूप में रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया था।
अब जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो इसपर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'भाई, मैं ये जानना चाहता हूं कि इसका डेंटिस्ट कौन है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह पूरी तरह पागलपन है. इसमें इतनी ताकत कहां से आ गई।'
वहीं तीसरे यूजर ने कहा, 'भाई के दांत मसल्स हैं।'
चौथे शख्स ने कहा, 'इसके दांत मेरे हाथों से ज्यादा मजबूत हैं।'
दांतों से खींचना चाहते है हवाई जहाज
वहीं, सुलीमान का कहना है कि जब मैं प्राइमरी स्कूल में था तभी मुझे अपने टैलेंट के बारे में तब पता चला। सुलीमान ने कहा मैंने मजाक-मजाक में दो बार अपने दोस्तों की टांग तोड़ दी थी, जिसके बाद से उन्होंने मजाक करना बंद कर दिया। उनका ये भी कहना है कि वह दांतों से हवाई जहाज खींचकर दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी का खिताब हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।