कोरोना की वजह से पूरी दुनिया सेहत के साथ ही आर्थिक रूप से भी प्रभावित हुई हैं। इस कोरोनाकाल में कई लोगों का व्यवसाय तबाह हो गया तो कई लोगों की नौकरी चली गई। ऐसे में अपने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल होने लगा हैं। इसके चलते कई लोगों ने माता-पिता बनने की प्लानिंग को भी टाल दिया है। इस परेशानी को देखते हुए सिंगापुर की सरकार देश में ऐसे इच्छुक अभिभावकों के लिए एकमुश्त बोनस लेकर आई हैं और अपने नागरिकों को बच्चा पैदा करने के लिए प्रोत्साहन राशि देने जा रही हैं। इस प्रोत्साहन राशि से देश के नागरिकों पर आर्थिक मंदी का बोझ नहीं झेलना पड़ेगा।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के वजह से जो स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए माता-पिता बनने में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि, अभी तक बोनस की राशि तय नहीं की गई है।
बता दें कि दुनिया के अन्य देशों की तरह, सिंगापुर की अर्थव्यवस्था को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से झटका लगा है। देश के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को ये सूचना मिली है कि कई महत्वाकांक्षी माता-पिता आर्थिक संकट के वजह से अपने मातृत्व योजनाओं को स्थगित कर रहे हैं। ऐसे में देश की सरकार ने इनकी मदद करने के लिए प्रोत्साहन राशि देगी।सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री हेंग स्वी कीट ने कहा कि हमारे देश का जन्म दर दुनिया में सबसे कम है। इसे बढ़ाने के लिए सरकार ने लगातार कोशिश की है। सिंगापुर में अबतक 57,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक वायरस से 27 लोगों की मौत हो गई है।