इंग्लैंड के यॉर्कशायर शहर में एक ऐसा कार हादसा हुआ जिसने सभी को चौका दिया। दरअसल, यॉर्कशायर के हैलिफ़ैक्स पार्क इलाके में एक अज्ञात शख्स अपनी कार की पिछली सीट पर बैठकर सिगरेट पी रहा था। उस दौरान कार के सभी शीशे बंद थे। सिगरेट पीने वाले शख्स ने उसे बुझाने के लिए कार में लगे एयर फ्रेशनर में उसे डुबो दिया जिसके बाद गाड़ी में तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि वहां आसपास मौजूद दुकानों के शीशे भी चकनाचूर हो गए। धमाके की वजह से उसमें बैठा शख्स कार के शीशे से बाहर गिर पड़ा जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
उस हादसे के एक चश्मदीद का कहना है कि विस्फोट के समय मैं पास के बार में था, हमने एक बहुत बड़ा धमाका सुना और फिर कुछ ही क्षण बाद वहां इमरजेंसी रिस्पांस टीम आ गई। उस शख्स ने बताया कि अविश्वसनीय रूप से कार का ड्राइवर बाहर गिर गया और उसे कुछ खास चोट भी नहीं आई। हमें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। बता दे, धमाके के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पूरे बाजार को वहां बंद करा दिया गया और पूरी जांच के बाद ही खोला गया।