आखिर क्यों कराई जा रही हैं यहां गधों की शादी, सच्चाई हैरान करने वाली

हर इंसान चाहता हैं कि उसकी शादी बड़ी धूमधाम और नाच-गाने के साथ हो, हांलाकि अभी शादियों का सीजन नहीं हैं। लेकिन आज हम आपको तेलंगाना की हैरान करने वाली ऐसी घटना की जानकारी देने जा रहे है जहां पर इंसान नहीं बल्कि गधों की बड़ी धूमधाम से शादी कराई गई। यह शादी बड़ी धूमधाम से बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ कराई गई। हम आपको इस शादी का हैरान करने वाला कारण बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों कराइ गई यहाँ गधों की शादी।

तेलंगाना में बोवनपल्ली के नल्ला पोचम्मा मंदिर में तीन दिन पहले यह अनोखी शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई गई। तेलंगाना में लोग कमजोर मानसून के चलते बारिश की कमी से जूझ रहे हैं, इसलिए वो ऐसे-ऐसे टोटके आजमा रहे हैं, जिससे खूब बारिश हो।

लोगों का मानना है कि इसी टोटके के कारण चार साल पहले खूब बारिश हुई थी। उनको विश्वास है कि इस बार भी ऐसा ही होगा। गांववालों के मुताबिक, द्वापर युग में श्रीकृष्ण के पिता वसुदेव ने मुसीबतों को दूर करने के लिए गधों के पैर छुए थे। उनका मानना है कि अगले एक हफ्ते में बारिश होनी चाहिए।