आम कुत्तों से अलग है डीगो, मोटरसाइकिल की सवारी करना है पसंद, लेता हैं पिज्ज़ा के चटकारे!

हर कोई अपने पालतू जानवर की अच्छे से देखभाल करना चाहते हैं और उसे अच्छे से अच्छा खाना और जीवन देने की कोशिश करते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं जो आम कुत्तों से अलग है उर बेहद आलिशान जिन्दगी जीता हैं। हम बात कर रहे हैं लंदन में रहने वाले डॉग डीगो (Diego) की जो अपने मालिक कार्लोस दा सिल्वा (Carlos da Silva) के साथ मोटरसाइकिल की सवारी करना पसंद करता हैं। कार्लोस बताते हैं कि उन्हें अपनी पत्नी को एक डॉग पालने के लिए मनाने में 17 साल लग गए लेकिन अब वे डीगो को उनसे कहीं ज्यादा प्यार करती हैं।

कार्लोस का कहना है कि लोग अक्सर उनके पेट डॉग को गाय समझने की भूल कर बैठते हैं। इसकी वजह उनके पेट का अच्छा खासा वजन है। डीगो का वज़न करीब 1 क्विंटल है और वो ऊंचाई में ज्यादातर इंसानों को भी पीछे छोड़ सकता है। लोग जहां भी उनके कुत्ते को देखते हैं, हर कोई उसके साथ सेल्फी की मांग करने लगता है। कार्लोस उसे लेकर लंदन में ट्यूब की भी सवारी कर आते हैं जबकि वो अपने मालिक के साथ कार का भी सफर करता है। डीगो उनके परिवार का प्यारा हिस्सा बन चुका है, जबकि पूर्वी लंदन में हर कोई उसे प्यार करता है।

डीगो का सिर्फ वज़न और डील-डौल ही लोगों को हैरान करने वाला नहीं है बल्कि कुत्ते के शौक भी शाही हैं। डीगो कई रेस्टोरेंट, और मोटरसाइकिल क्लब द बाइक शेड का भी गोल्ड मेंबर है। अपने मालिक के साथ वो इन सभी जगहों पर जाता है और दूसरे लोगों की तरह उसका अपना रिज़र्वेशन होता है। डीगो अपने मालिक के साथ बाइक पर टू व्हील साइड कार में सफर करता है। उसे ऐसी बाइक राइडिंग बहुत पसंद है। 6 फीट से भी ज्यादा लंबा डीगो को खाने-पीने का शौक है और वो किसी का भी खाना चुराकर भाग जाता है। खासतौर पिज्ज़ा देखते ही डीगो पागल हो जाता है, वो इसके लिए कुछ भी कर सकता है। कई बार कार्लोस ने उसे डायटिंग कराने की कोशिश भी की, लेकिन लोगों के चहेते डीगो को पसंदीदा खाना किसी ना किसी से मिल ही जाता है।