अपने पालतू कुत्ते के साथ कपल ने किया दिल दहला देने वाला काम, लगाना पड़ा मौत का इंजेक्शन

पालतू जानवरों को लोग अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और और उन्हें खूब प्यार देते हैं। लेकिन इसके उलट एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं ब्रिटेन से जहां एक कपल ने अपने पालतू कुत्ते की ऐसी दुर्दशा की कि उसे डॉक्टर्स को मौत का इंजेक्शन लगाना पड़ा। यहां के हल सिटी में रहने वाले एक कपल ने अपने पालतू डॉगी को कई दिनों तक न केवल भूखा रखा, बल्कि उसकी ऐसी हालत कर दी कि देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। ब्रिटेन की एक अदालत ने 49 साल के माइकल रॉबिन्सन और 40 साल की रेबेका रॉबिन्सन पर जिंदगी भर के लिए जानवर पालने पर बैन लगा दिया है।

लोकल एनिमल क्रुएल्टी इंस्पेक्टर की मानें, तो उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में एनिमल एब्यूज का इससे क्रूर मामला पहले कभी नहीं देखा। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक का मिला ये सबसे कमजोर कुत्ता था। उनका कहना है कि रॉटविलर नस्ल के इस डॉगी को कपल द्वारा हद से ज्यादा टॉर्चर किया गया था। अधमरे हालत में जब इस डॉगी को वेटनरी डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो उन्होंने इसे जहरीला इंजेक्शन लगाकर मार डाला। डॉक्टरों का कहना था कि इस डॉगी की हालत ऐसी थी कि उसे इंजेक्शन देना जरूरी हो गया था।

लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब क्रुएल्टी इंस्पेक्टर कपल के घर पहुंचा तब उसे किचन के फ्लोर पर यह डॉगी मिला था। वह इतना कमजोर हो गया था कि तमाम कोशिशों के बाद भी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाया। रॉटविलर डॉगी काफी बुरी हालत में अस्पताल लाया गया था। उसकी हालत ऐसी हो गई थी कि शरीर की पसलियां व हड्डियां तक को कोई भी बाहर से गिन सकता था। डॉगी केवल दर्द के मारे चीख रहा था। इस दौरान डॉक्टरों ने कुत्ते को दवा देने की भी कोशिश की, लेकिन वह कुछ खाने की स्थिति में भी नहीं था। अंत में डॉक्टरों को मजबूरन जहर का इंजेक्शन देकर कुत्ते को हमेशा के लिए शांत करना पड़ा। इस घटना के बाद कुत्ते के मालिकों पर केस दर्ज किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने उनके आजीवन जानवरों को पालने पर बैन लगा दिया।