बाढ़ के पानी में फंसी कार तो महिला के साथ मिलकर कुत्ते ने भी लगाया धक्का, वीडियो ने जीता दिल

यह तो हम सभी जानते है कि कुत्तों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है और इस बात को साबित करता हुआ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि ग्लासगो में एक बाढ़ के पानी से भरी सड़क में एक कार फंसी हुई है और एक महिला और उसका कुत्ता दोनों कार को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो में कुत्ते को अपनी मालकिन लोरी गिल्लीज़ की मदद करते हुए दिखाया गया है। दोनों बाढ़ के पानी में फंसी कार को बाहर निकालने के लिए एकसाथ मिलकर धक्का लगा रहे हैं।

वीडियो फ़ेसबुक पर स्प्रिंगर स्पैनियल पक की मालकिन लोरी गिलीज़ द्वारा शेयर किया गया था। क्लिप में गिल्लीज़ और पक को कार के चारों ओर चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने वाहन के अंदर फंसी दो महिलाओं के साथ बातचीत भी की थी। इसके बाद, दोनों पानी में से निकल गए, कार को धक्का लगाकर एक सूखी जगह पर ले गए।

गिल्लीज ने डेली रिकॉर्ड के हवाले से कहा, 'पक और मैं अपनी सैर पर निकले थे और एक कार थी जो पानी में फंस गई थी। अंदर दो महिलाएं थीं और मैं उनकी मदद के लिए नीचे गई।'

उन्होंने कहा, कि पक शुरू में उसके बगल में तैर रहा था। 'मैंने उसका वीडियो बनाने के लिए अपना फोन निकाला और फिर उसने धक्का देना शुरू कर दिया।'