देश में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। गुरुवार को पहली बार एक दिन में 3 लाख 86 हजार 854 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 24 घंटे में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा 24 घंटे में 3,501 संक्रमितों की मौत भी हो गई। ये लगातार तीसरा दिन था जब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 3,646 मौतें रिकॉर्ड की गईं थीं। देश में 2।08 लाख लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमारा गई है। मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे है। कोरोना की जंग जीतने के लिए डॉक्टर्स
और मेडिकल स्टाफ अस्पतालों में दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में दो फोटो को साथ में दिखाया गया है। एक फोटो में डॉक्टर पीपीई किट पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में पीपीई किट उतारने के बाद की है जिसमें वो पसीने से भीगे हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर डॉक्टर सोहिल की है। सोहिल ने इस तस्वीर को 28 अप्रैल को ट्विटर पर शेयर किया था। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा, गर्व है कि देश के लिए कुछ कर रहा हूं। ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस फोटो को ट्वीट करने के बाद डॉक्टर सोहिल ने लिखा, 'सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मैं कहना चाहूंगा कि हम अपने परिवार से दूर रहकर खूब मेहनत कर रहे हैं। कभी कोरोना मरीज से सिर्फ एक कदम, तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों से एक इंच दूर होते हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं। सिर्फ यही एक समाधान है! सुरक्षित रहें।'
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को डॉक्टर सोहिल ने 28 अप्रैल को शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 1 लाख 22 हजार 500 लाइक मिल चुके हैं जबकि15,516 बार रीट्वीट किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर वायल हो रही तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, सभी डॉक्टर्स को सलाम। संकट के इस समय में जो दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद कर रहे हैं इन योद्धाओं को हृदय से नमन।