देहरादून के बंजारावाला की एक दुकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फर्श से खतरनाक और जहरीले कोबरा सांप निकलने लगे। यह घटना शुक्रवार की है।
एक साथ इतने सारे सांपों को देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम गंभीरता को समझते हुए तत्काल मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने जैसे ही फर्श को जब खोदा तो उसमें से 15 कोबरा सांप के बच्चे निकले। यह सभी जहरीले और खतरनाक थे।
यदि कोई इनकी चपेट में आ जाता तो गंभीर मामला हो सकता था। वन विभाग की टीम सभी सांपों को सुरक्षित रूप से जंगल में ले गई। यहां सभी कोबरा सांप को एक-एक कर जंगल में छोड़ दिया गया।