लोग अपनी किस्मत बदलने के लिए लॉटरी का सहारा लेते है लेकिन एक दिहाड़ी मजदूर की किस्मत एक वीडियो ने बदल दी। जी हां, ओडिशा के संबलपुर जिले के एक आदिवासी व्यक्ति मुंडा कभी दिहाड़ी मजदूर थे, जिन्होंने पिछले साल ही वीडियो बनाना शुरू किया था। लेकिन अब वो इंटरनेट की दुनिया में जाना पहचाना नाम है।
फूड ब्लॉगर्स से प्रेरित होकर एक दिन इसक मुंडा ने उबले हुए चावल और करी खाते हुए खुद का एक वीडियो बनाने का फैसला किया। जिसके बाद उनका ये वीडियो यूट्यूब पर हिट हो गया। इसमें दिखाया गया है कि 35 वर्षीय व्यक्ति चावल, सांभर, एक टमाटर और हरी मिर्च के साथ खाना खाता है। आपको बता दें कि इस वीडियो को बनाने के लिए मुंडा को सबसे पहले स्मार्टफोन खरीदने के लिए 3 हजार का कर्ज लेना पड़ा। लेकिन तब उन्होंने शायद ही ये सोचा हो कि उनकी जिंदगी में वो दिन भी आएगा जब उन्हें कर्ज की असली अहमियत पता लगे।
इसाक मुंडा ने खुद इस बारे में बताते हुए कहा, 'मैंने स्मार्टफोन खरीदने के लिए 3 हजार रुपए का कर्ज लिया था।' उन्होंने कहा, 'मैं अपने गरीब घर और गांव में जीवन के बारे में वीडियो बनाता हूं, जिसमें दिखाया गया है कि हम क्या और कैसे खाते हैं। मगर अब मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मेरे वीडियो को इतने ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही मैं अब अच्छी कमाई कर रहा हूं।' इसाक मुंडा के चैनल ‘इसाक मुंडा ईटिंग’ पर 7 लाख से अधिक YouTube सब्सक्राइबर्स हैं।
यूट्यब चैनल पर इसाक ज्यादातर वीडियो में स्थानीय स्वाद और क्षेत्रीय व्यंजन दिखाते हैं। उन्होंने ओडिशा टीवी को बताया, 'अगस्त 2020 में, मुझे YouTube से तकरीबन 5 लाख रुपए की आमदनी हुई।' इस पैसे से उन्होंने अपना घर बनाया और जरूरत का सामान खरीदा।
इसाक ने कहा, 'मैं अपनी स्थानीय परंपराओं और इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना चाहता हूं। मुझे खुशी है कि अब मैं दिहाड़ी मजदूरी नहीं कर रहा हूं।' यूट्यूब ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी है।