सोशल मीडिया आज के समय में खबर प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण जरिया बन चुका हैं जिसमें कई तस्वीरें हमारे सामने ऐसी आ जाती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं और जहन में बस जाती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर हैं वायलिन बजाते एक बच्चे की जिसकी आंख से आंसू बह रहे हैं। इस बच्चे की कहानी हैरान करने वाली हैं जो कि आपकी आंखें भी नम कर देगी। यह तस्वीर और इस बच्चे की कहानी सभी के दिल को छू रही हैं।
जी दरअसल, यह बच्चा ब्राजील का है, जो अपने टीचर के अंतिम संस्कार पर रोते हुए वायलिन बजा रहा है। इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इसी के साथ उन्होए बच्चे के रोते हुए वायलिन बजाने के पीछे की कहानी भी बताई है। आप देख सकते हैं उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यह तस्वीर ब्राजील के एक लड़के (डिएगो फ्रैजो तुर्काटो) की है, जो अपने उस शिक्षक के अंतिम संस्कार में वायलिन बजा रहा था, जिसने उसे गरीबी और अपराध के माहौल से निकाला था, जिसमें वह रहता था।' वहीं अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है, 'इस तस्वीर में, मानवता दुनिया की सबसे मजबूत आवाज के साथ बोलती है'। अब उनके द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
इसे देख एक यूजर ने लिखा है, 'अपने दिवंगत शिक्षक के अंतिम संस्कार में ब्राजील के इस बच्चे की तस्वीर को हमारे समय की सबसे भावनात्मक तस्वीरों में से एक के रूप में वर्गीकृत किया गया है'। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, 'आमतौर पर, इस दुनिया में केवल शिक्षक ही पूरी मानवता को बचाने की क्षमता रखते हैं'। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'उसकी आंखें बता रही हैं कि उसका दिल पूरी तरह से टूट गया है!! दिल दहला देने वाली तस्वीर'। वाकई में यह दिल छू लेने वाली तस्वीर है।