फेल हुई कुत्तों की क्रॉसब्रीडिंग, पैदा हुआ अंधा मासूम पिल्ला; मालिक ने घर से निकाला

अक्सर देखा गया है कि इंसानों की गलती की सजा जानवरों को भुगतनी पड़ती है। कुछ लोग अपने फायदें के लिए किसी भी हद तक चले जाते है। इन दिनों कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग का चलन जोरो पर चल रहा है। इसी कड़ी में अमेरिका के रहने वाले एक शक्स ने दो कुत्तों की क्रॉस ब्रीडिंग से एक ऐसा टीकप पपी पैदा करवा दिया जिसको देखने के बाद खुद के होश उड़ गए।

सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर फ्लफी डॉग रेस्क्यू नाम का एक पेज है। इस पर एक प्यारे से कुत्ते की फोटो शेयर कर क्रॉस ब्रीडिंग फेल और उसके नुकसान के बारे में बताया गया है। दरअसल, अमेरिका के टेनेसी के नैशविल में पैदा हुए टीकप पपी को उसके मालिक ने जबरदस्ती दो अलग-अलग प्रजाति के कुत्तों से ब्रीड करवाया था। शख्स दुनिया का सबसे छोटा कुत्ता (Worlds Smallest Dog) पैदा करवाना चाहता था।

क्रॉस ब्रीडिंग का प्रयोग हमेशा सफल हो जाए ऐसा बिलकुल नहीं है। ऐसा ही कुछ इस कुत्ते के साथ भी हुआ। जन्म के वक्त टीकप पपी काफी कमजोर था और फिर पता चला कि वह अंधा भी था। उसकी यह हालत देखकर मालिक ने उसे पालने से इंकार कर दिया और उसके घर से बाहर फेंक दिया। टीकप पपी की किस्मत अच्छी थी और फ्लफी डॉग रेस्क्यू (Fluffy Dog Rescue) नाम की एक टीम की नजर उस पर पड़ गई। वे उसे बचाकर अपने साथ ले आए। तब से ही यही टीम उसका पूरा ध्यान रख रही है। उसके बाद से टीकप का वजन भी कुछ बेहतर हुआ है। टीकप Schnauzer और Wheaten Terrier जैसी कुत्तों की ब्रीड (Dog Breeds) के मिलन से पैदा हुआ था।