मगरमच्छ ने लगाई ताकत, लोहे की सलाखों को प्लास्टिक की तरह मोड़ा, हुआ फरार; देखें वीडियो

मगरमच्छ काफी बड़े साइज के होते हैं। खारे पानी में रहने वाला मगरमच्छ 20 फीट तक लंबा और 1000 किलो वजन वाला हो सकता है। अब जब जीव इतना भारी होगा, तो बेशक उसकी ताकत भी बहुत ज्यादा होगी। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसकी असली ताकत देखने को मिल रही है।

@TheFigen_ नाम एक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मगरमच्छ क बाड़े से भागने की कोशिश कर रहा है। बाड़े के चारों तरफ लोहे की सलाखें लगी हुई है। मगरमच्छ उन सलाखों में सबसे पहले अपना मुंह घुसाता है और धीरे-धीरे शरीर को बाहर निकालने लगता है। देखते ही देखते सलाखें मुंड़ जाती हैं और वो बाहर निकल जाता है। मगरमच्छ के ताकत का ये वीडियो देख हर कोई हैरान है। इस वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 27 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।