इस खिलाड़ी ने खरीदी है दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत करीब 75 करोड़ रुपये

आपने कई खिलाडियों को देखा होगा जिन्हें बाइक या कार का इतना शौक होता हैं कि उनके पास इनका नायाब कलेक्शन देखने को मिल जाता हैं। फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी कारों का बहुत शौक हैं और वे एक से बढ़कर एक कार खरीदना पसंद करते हैं। हाल ही में रोनाल्डो ने अपने क्लब के 36 वीं सीरी ए चैंपियनशिप जीत पर बतौर उपहार एक कार खरीदी है जिसकी कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे।

रोनाल्डो ने जिस कार को खरीदी है, उसे बनाने वाली कंपनी ने केवल 10 ऐसी कार बनाई है। गाटी ला वाओएवर (सेंटोडिसी) को खरीदने के लिए उन्होंने 8.5 मिलियन यूरो यानी करीबन 75 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है।

35 वर्षीय स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने अपनी इस कार की फोटो प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। दुनिया के सबसे महंगी कार के मालिक रोनाल्डो के गैरज में आज के समय में जितनी कार हैं उनकी कीमत को अगर जोड़ दिया जाए, तो यह 30 मिलियन यूरो यानी कि लगभग 264 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

रोनाल्डो ने जो बुगाटी ला वाओएवर कार खरीदी है, वो 380 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह कार मात्र 2।4 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाती है। हालांकि, इस कार के लिए रोनाल्डो को 2021 तक इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि इसकी डिलीवरी अगले साल मिलेगी।

बता दें कि हाल ही में, नाइकी और बुगाटी ने मिलकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए एक विशेष बूट पेश किया है। स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड नाइकी ने ऑटोमोबाइल ब्रांड के साथ मिलकर “नाइके मर्क्यूरियल सुपरफ़्लरी CR7 Dieci” लॉन्च किया, जो सेंटोडाइसी यानी बुगाटी ला वाओएवर से प्रेरित है।