कई बार रिलेशनशिप में ऐसे मौके आते हैं जब दोनों पार्टनर के बीच किसी कारणवश मतभेद हो जाते हैं और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता हैं। कई बार पार्टनर से नाराजगी में दूसरा पार्टनर ऐसी हरकत कर जाता हैं जो शर्मनाक होती हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं दक्षिण कोरिया से जहां टूटते हुए रिश्ते के दौरान ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के बैग पर पेशाब कर दिया जिसका उसे मुआवजा देना पड़ गया। ये अजीबोगरीब कहानी पिछले साल अक्टूबर महीने की है। लड़की ने कोर्ट का सहारा रलिया और दक्षिण कोरिया की सिविल कोर्ट ने एक 31 साल के शख्स को अपनी पूर्व प्रेमिका को 91 हज़ार रुपये की रकम देने का आदेश दिया है क्योंकि उसने लड़की का महंगा और ब्रांडेड बैग खराब कर दिया था।
सियोल का रहने वाला 31 साल का ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के घर में था, जब उनकी बहस होनी शुरू हुई। मामला बढ़ते-बढ़ते काफी आगे चला गया और बात पैसों पर आ गई। गर्लफ्रेंड के ज्यादा पैसे खर्च करने पर चल रही बहस के बीच ब्वॉयफ्रेंड उसका महंगा Louis Vuitton का हैंडबैग कमरे से ले आया और उसमें पेशाब कर दी। साउथ कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की ने पुलिस से इस बात की शिकायत की, जिसके बाद ब्वॉयफ्रेंड अपनी हरकत से मुकर गया। हालांकि फोरेंसिक टेस्ट के बाद ये बात साफ हो गई कि लड़की की शिकायत सच है।टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आखिरकार ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी शर्मनाक गलती को स्वीकार किया। लड़की इस मामले को लेकर कोर्ट तक गई और उससे अपने नुकसान की भरपाई मांगी। पूरा मामला सुनने के बाद जज ने भी एक्स हो चुके ब्वॉयफ्रेंड को $1,150 यानि 91 हज़ार से भी ज्यादा की रकम लड़की को मुआवज़े के तौर पर दिलवाई। कोर्ट ने पहला अपराध होने की वजह से उसे थोड़े से दंड पर ही छोड़ दिया। हालांकि ये घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।