शादी किसी भी कपल के लिए सबसे यादगार दिन होता हैं। इसे स्पेशल बनाने के लिए आजकल लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करना पसंद करते हैं जिसमें ऐसी जगह का चुनाव करते हैं जो अपनी खूबसूरती से शादी को और भी बेहतर बनाने का काम करें। लेकिन क्या आप कभी सोच सकते हैं कि कोई अपनी शादी शमशान में मना रहा हो। इससे जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा हैं अमेरिका के कैलिफोर्निया से जहां कपल ने अंतिम संस्कार स्थल यानी शमशान में शादी की है। कपल ने मातम मनाने वाली इस जगह पर अपनी खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए चुना। इस वेडिंग वेन्यू को देख कर न सिर्फ मेहमान बल्कि घरवाले भी हैरान रह गए।
यहां 27 वर्षीय नोर्मा निनो ने 29 वर्षीय एक्सेल से शमशान में ताबूतों से घिरी जगह पर शादी कर ली। इस शादी की हैरान करने वाली बात ये भी रही कि दुल्हन नोर्मा शव वाहन से वेडिंग वेन्यू पहुंची थी और उसने ब्लैक ड्रेस पहना हुआ था, जबकि आमतौर पर अमेरिका में शादी के वक्त दुल्हनें सफेद ड्रेस पहने नजर आती हैं। इस अनोखी शादी को देख कर हर कोई हैरान रह गया।इस शादी को ‘हैलोवीन थीम वेडिंग’ बताया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुल्हन नोर्मा ने बताया कि जहां उसने शादी की, वह उसके शहर का पहला ऐसा शमशान है, जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाएं काम करती हैं। उसने खुद यहां सालों तक काम किया है। इस वजह से उसे इस जगह से बहुत लगाव है और उसने शमशान में ही शादी करने का फैसला किया।