शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की आवभगत बहुत अच्छे से की जाती हैं और उनके लिए कई पकवान बनाव जाते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि शादी में आए मेहमान से उसके द्वारा खाए गए खाने के लिए रूपये मांगे जाए तो। ऐसा ही कुछ देखने को मिला लंदन में जहां एक शख्स को एक्स्ट्रा खाना खाने का बिल भेजा गया हैं। द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये अजीबोगरीब मामला लंदन का है। जिस शख्स से कपल ने पैसे की डिमांड की है, उसे पूरा वाकया सोशल डिस्कशन फोरम रेडिट पर शेयर कर दिया। इस शख्स का कहना है कि कपल ने पहले उसे एक्स्ट्रा खाना खाने का बिल भेजा। फिर मैसेज करके उससे पैसे की डिमांड की। शख्स की रेडिट पोस्ट के मुताबिक, उससे कपल ने बकाया 370 रुपए चुकाने के लिए कहा है।
रेडिट पर अपनी आपबीती सुनाते हुए गेस्ट ने लिखा है, कपल केवल उससे ही नहीं, बल्कि हर मेहमान से केक के पैसे वसूल रहा है। इस शख्स का कहना है जिसने जितने पैसे दिए थे, उसे उसी हिसाब से उस आकार का केक खाने को मिला था। लेकिन उसे इसकी जानकारी नहीं था और उसे केक के दो और पीस खा लिए। लेकिन कपल ने इसे एक्स्ट्रा बिल के तौर पर उसे उसके घर भेज दिया।रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी शादी में आए मेहमानों से ही उनके लिए केक अरेंज करने के लिए कहा था। इसके बाद शादी में आए मेहमानों ने आपस में पैसे इक्ट्ठा कर केक खरीदा था। लेकिन इसमें शामिल एक गेस्ट ने अपने दिए पैसों से कहीं ज्यादा केक खा लिया। दिलचस्प बात यह है कि कपल ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस गेस्ट को ढूंढने की कोशिश की थी, जिसने सबसे ज्याद केक खाया था। इसके बाद कपल ने उस शख्स को ढूंढने के बाद उससे एक्स्ट्रा केक खाने के पैसे मांगे। साथ ही खाने का एक बिल उसके घर भेज दिया।