वर्तमान समय में चोरी होना एक आम बात हो चुकी हैं लेकिन कभीकभार उसके लिए सुनाए गए फैसले हैरान करने वाले हो जाते हैं। जी हाँ, ऐसा ही कुछ हुआ इटली के सार्डिनिया घूमने आए एक दंपत्ति के साथ जिन्हें वहां के समुद्री तट की सफ़ेद मिट्टी लेना लाखों रूपए भारी पड़ गया। जी हाँ, यह पूरा मामला बेहद रोचक हैं जो आपको भी हैरानी में डाल देगा। तो आइये जानते है इस अनोखे मामले के बारे में।
दरअसल, इटली के सार्डिनिया में समुद्र तट से रेत चोरी के मामले में फ्रांस के दंपती को 6 साल जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि दंपती यहां पर छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे। दंपती का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम था कि उन्होंने जो किया है वह अपराध की श्रेणी में आता है।
दरअसल, इटली के आईलैंड पर सफेद रेत संरक्षित है। समुद्र तट से रेत ले जाने पर पर्यटकों को जेल जाने तथा जुर्माने की सजा भुगतनी पड़ती है। दंपती ने बताया कि उन्हें इस बात का तनिक भी एहसास नहीं हुआ कि वे जो कर रहे हैं वह अपराध है। उत्तर फ्रांस के शहर पोर्टो टोरेस में पुलिस ने नाव का इंतजार कर रहे दंपति के पास से जांच के दौरान रेत पाया। दंपती दक्षिण फ्रांस के टॉलोन के लिए नाव का इंतजार कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि दंपती के पास से 14 बोतलें बरामद की गई हैं, जिसमें रेत भरी हुई थी। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किए गए बोतलों में कुल 40 किलो रेत भरी हुई थी। दंपती को ससारी शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सजा सुनाते हुए 3,330 डॉलर यानी कि 2 लाख 39 हजार 415 रुपये का जुर्माना लगाया। और एक साल से 6 साल के बीच जेल की सजा सुनाई है।
पुलिस ने बताया कि दंपती का कहना है कि वे रेत हटाने के बारे में नियमों से अनजान थे। लेकिन समुद्र तटों पर पर्यटकों को सूचित करने के लिए कई भाषाओं में निर्देश दिए गए हैं। सार्डिनिया के बीच से सफेद रेत और पत्थरों की चोरी सामान्य बात हो गई है। इंटरनेट पर इसकी कालाबाजारी की जाती है। पुलिस ने बताया कि सार्डिनिया के लोग पत्थरों और रेत चोरी करने वाली पर्यटकों से बहुत नाराज हैं। इससे पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचता है। रेत की चोरी करने वाले अधिकांश टूरिस्ट एयरपोर्ट पर स्कैनिंग मशीन में पकड़े जाते हैं।