दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक 39 लाख 75 हजार 593 लोग संक्रमित हैं। 2 लाख 73 हजार 993 की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लाख 71 हजार 641 ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा 12 लाख 92 हजार 623 संक्रमित अमेरिका में हैं। दो लाख 17 हजार 250 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। यहां मौत का आंकड़ा भी दूसरे देशों से ज्यादा है। शनिवार सुबह तक अमेरिका में मौत का आंकड़ा 77 हजार पहुंच गया है। इस बीच कई अमेरिकी शहरों से लॉकडाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाने की खबरें भी आई हैं। वहीं, अमेरिका के कई अधिकारी 'कोरोना पार्टी' को लेकर चिंता में पड़ गए हैं।
कोरोना वायरस पार्टी से 100 लोग हुए संक्रमितएएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंटगन के वाल्ला वाल्ला काउंटी के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि क्षेत्र में कोरोना के 100 ऐसे केस सामने आए हैं जो कोरोना वायरस पार्टी की वजह से फैले। पार्टी में लोगों ने जान बूझकर वायरस को फैलाया। वाल्ला वाल्ला काउंटी की कम्युनिटी हेल्थ डायरेक्टर मेघन डिबोल्ट कहती हैं कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से पता चला है कि कई संक्रमित लोग पार्टी में पॉजिटिव होने के उद्देश्य से शामिल हुए थे। उन्होंने कहा- 'हमें नहीं पता कि ये पार्टी कब हो रही है। केस सामने आने के बाद ही हमें उनसे पता चलता है।'
बीते महीने अमेरिका के शिकागो में भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पार्टी के लिए एक ही घर में सैकड़ों लोग जमा हुए थे। पार्टी में हिस्सा ले रहे युवा ने खुद वीडियो भी अपलोड किया था।
कोरोना वायरस के नाम पर होने वाली पार्टियों में जो लोग संक्रमित नहीं हैं वे पॉजिटिव लोगों के साथ बैठते हैं ताकि उन्हें भी संक्रमण हो जाए। हेल्थ सेक्रेटरी जॉन वीसमैन कहते हैं कि इस तरह के बर्ताव से मामले की संख्या काफी बढ़ जाएगी और वॉशिंगटन से लॉकडाउन हटाने में भी देरी होगी।
वॉशिंगटन के हेल्थ सेक्रेटरी जॉन वीसमैन का कहना है कि महामारी के बीच लोगों का इकट्ठा होना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इससे लोगों के हॉस्पिटल में भर्ती होने की आशंका बढ़ जाती है और मौतें भी हो सकती हैं। अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोग लंबे वक्त तक दोबारा बीमार नहीं पड़ेंगे, इसके बारे में भी फिलहाल जानकारी नहीं हैं। वीसमैन ने यह भी कहा कि लंबे वक्त बाद हमारे शरीर पर वायरस का क्या असर होगा, फिलहाल इसके बारे में भी पता नहीं है।
आपको बता दे, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की मुश्किल बढ़ती जा रही है। देश में करीब दो करोड़ लोग बेरोजगार हो चुके हैं। सीएनएन के मुताबिक, 14.7 फीसदी लोग बेरोजगार हैं। यह संख्या मार्च में महज 4.4 प्रतिशत थी। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका 50 साल बाद इतनी ऊंची बेरोजगारी दर का सामना कर रहा है। ओबामा और फिर ट्रम्प ने करीब 10 साल जो हासिल किया। उन प्रयासों पर महामारी ने पानी फेर दिया।